लखीसराय, जून 6 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। सलेमपुर स्थित किसान भवन के नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों की बैठक बलाए जाने का समाचार है। नगर परिषद के द्वारा जो जन संवाद का कार्यक्रम विभिन्न वार्डों में चलाया गया था और जिन समस्याओं को लोगों ने सूचीवद्ध कराई थी, उन पर विचार विमर्श या गया। कई वार्ड पार्षदों ने अब तक वार्ड पार्षद के कार्यालय में बैठने के स्थान नहीं होने की भी शिकायत की। एक अधिकारी के द्वारा एक वार्ड पार्षद के साथ मर्यादा के अनुकूल व्यवहार नहीं करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक से इसकी शिकायत करने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...