किशनगंज, जनवरी 23 -- पौआखाली। नगर पंचायत पौआखाली अंतर्गत वार्ड संख्या 8 में जलनिकासी की गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने जिला पदाधिकारी, किशनगंज का ध्यान आकृष्ट कराया है। वार्ड 8 के हनुमान मंदिर के सामने पूरब वाली गली में पिछले कई वर्षों से बरसात के मौसम में भारी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के समय गली में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। कई बार पानी घरों में घुस जाता है, जिससे घरेलू सामान खराब हो जाता है और गंदगी व दुर्गंध फैलती है। इससे बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय नागरिकों का मानन...