कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 45 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण मेयर उषा देवी अग्रवाल ने किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी स्थल निरीक्षण किया। लाभुकों से जल्द से जल्द मकान बनाने का अनुरोध किया गया। एसएचजी की महिलाओं के साथ बैठक कर उनकी समस्या को भी मेयर ने सुना। महापौर के साथ वार्ड नंबर 45 की पार्षद खुशबू परवीन, नगर निगम के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...