रांची, जनवरी 22 -- रांची। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखंड प्रदेश की बैठक गुरुवार को कड़रू स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सीबी सहाय और प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी वार्ड चुनावों को लेकर निर्णय लिया गया। महासभा ने तय किया है कि वार्ड चुनावों में कायस्थ समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक वार्ड से समाज के एक प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाएगा। संगठन का लक्ष्य सभी जिलों के वार्डों में अपने समाज के प्रत्याशियों को मजबूती से लड़ाना और उन्हें विजयी बनाना है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी जिला इकाइयों को 11 सदस्यीय प्रचार-प्रसार कमेटी और 11 सदस्यीय बूथ कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सभी जिला अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि वे अपने क्...