आदित्यपुर, दिसम्बर 21 -- ग़म्हरिया।आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या एक को सरकार एससी में ही आरक्षित रहने दे। यहां एससी की जनसंख्या सर्वाधिक है। पिछले नगर निगम के चुनाव में भी यह वार्ड एससी आरक्षित था। अगर इस वार्ड को ओबीसी अथवा किसी अन्य में आरक्षित किया गया तो इसका डटकर विरोध किया जाएगा। रविवार को उत्तमडीह के हरिजन टोला में पूर्व पार्षद गीता देवी के पति सह संभावित प्रत्याशी संतोष दास के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए यह बातें कही। ग्रामीणों ने कहा कि वार्ड के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करना सही नहीं है। संतोष दास ने बताया कि वार्ड संख्या एक के कुछ लोग डीसी समेत अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस वार्ड को ओबीसी में आरक्षित करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही ओबीसी नहीं होने पर चुनाव के बहिष्कार का भी धमकी जिला प्रशासन को दिया जा...