मधुबनी, मई 30 -- मधुबनी, निज संवाददाता। लगभग 15 सालों से नाला विहीन मुख्य जर्जर सड़क जानलेवा बनी थी। गदियानी से बुबना मंदिर होते हुए आगे जाने वाली मुख्य सड़क में स्कूल व सुधा फैक्टरी के पास बना गड्ढा जानलेवा बना था। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। बूडको की इस जर्जर सड़क की हालत और उपेक्षा को देखते हुए महापौर अरुण राय ने नगर निगम से ही इसके निर्माण के लिए त्वरित निर्देश दिया और आखिरकार इसका निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया है। वार्ड पार्षद बद्री प्रसाद राय ने बताया कि वार्ड चार, आठ व नौ की सीमा की यह सड़क इतनी जर्जर व जानलेवा बन गयी थी कि प्रतिदिन इसमें आधे दर्जन से अधिक बाइक, ई रिक्शा व रिक्शा पलट जा रही थी। कई लोग इसमें गिरकर जख्मी हो गये थे। यहां पर दो स्कूल है। लेकिन सड़क की जर्जरता के कारण प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा थ...