कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि नगर परिषद चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी जनता के बीच जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। वहीं झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव देखने को मिल रहा है। इस वार्ड में कुल 1701 मतदाता हैं, जिनमें 852 महिला और 849 पुरुष मतदाता शामिल हैं। वार्ड रेलवे पटरी के कारण दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक हिस्सा शहर से सटा हुआ है, जबकि दूसरा हिस्सा विकास से कोसों दूर, लगभग अलग-थलग प्रतीत होता है। वार्ड आठ में कई जगहों पर पीसीसी सड़क जर्जर अवस्था में है, वहीं पीने के पानी की समस्या भी गंभीर बनी हुई है। कई मोहल्लों में आज तक नल का पानी नहीं पहुंच पाया है। सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। नगर परिषद की गाड़ियां न तो नियमित कूड़ा उठाने आती हैं और न ही सफाई कर्मी ...