बलरामपुर, अगस्त 30 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के वार्ड नंबर-14 रेलवे लाइन के दक्षिण उबड़-खाबड़ व कच्ची सड़क के कारण लोगों का राह चलना दूभर है। यही नहीं मोहल्ले की कच्ची सड़कों पर फैली कीचड़ व गंदगी लोगों को बड़ी समस्या बनी हुई है। जगह-जगह कूड़ा कचरा बिखरा होने से उससे उठने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का जीना मुहाल है। वहीं रात में स्ट्रीट न जलने से सड़क पर भरे गंदे पानी में घुसकर लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। इस मार्ग के पक्कीकरण कराने के साथ नालियों का निर्माण कराने की मांग स्थानीय लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से की, लेकिन आज तक कोई देखने नहीं आया। इस कच्ची सड़क से स्थानीय लोगों को शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन करने व हर्रैया चौराहे पर खरीदारी के लिए आना जाना पड़ता है। सड़क पर गंदगी व कीचड़ होने के कारण ...