समस्तीपुर, जून 9 -- वारिसनगर,निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को प्रधानमंत्री आवास को लेकर आवास सहायकों की बैठक हुई। बीडीओ अजमल परवेज ने सभी पंचायतों की बारी बारी से समीक्षा की। इस दौरान कार्य में शिथिलिता व लापरवाही बरतने वाले 9 पंचायतों के आवास सहायकों से स्पष्टीकरण पूछा। बीडीओ ने बताया कि मोहिद्दीनपुर, छतनेश्वर, हांसा, धुरलख, रायपुर, रोहुआ पश्चिमी, शेखोपुर, सतमलपुर पंचायत के आवास सहायको को द्वितीय किस्त के लक्ष्य जो दिया गया था उसे समय सीमा के बाद भी अपने पंचायत में पूरा नहीं किया है जो घोर लापरवाही आवास सहायकों के द्वारा बरती गई है। साथ ही बीडीओ ने बताया कि प्रथम किस्त की राशि लेकर अबतक कार्य नहीं शुरू करने वाले लाभुकों से राशि वसूली के लिए निलामवाद पत्र दायर कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा है कि पीएम आवास को ल...