जौनपुर, सितम्बर 10 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर नगर में आयोजित दो दिवसीय जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी (बारावफात) विद्युत सजावट व सौहार्द पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। दूसरे दिन मंगलवार को पूरा नगर बिजली की चकाचौंध से जगमगा उठा। रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से पूरा कस्बा नहा लिया। रोशनी की सजावट देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। रोशनी कमेटियों द्वारा पूरी रात बेहतर प्रदर्शन दिखाने के लिए होड़ लगा हुआ था। बनाएं गए प्रवेश द्वारों पर हजरत मुहम्मद साहब के जिंदगी से संबंधित खास चित्रों को चित्रांकित किया गया था। जिसका अवलोकन के लिए जायरीनों की भीड़ एकत्र हो गयी। कस्बे को रंग बिरंगी झालरों व बल्बों से नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था। चूड़ी गली, मछरगली, दर्जियान, छिवलहा गली व लाईमंडी आदि स्थानों में भी सजावट हुआ था। जो जलसे के रौनक को...