वाराणसी, सितम्बर 7 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक (एजीएम) विनोद कुमार शुक्ल ने शनिवार को वाराणसी मंडल अस्पताल, वाराणसी सिटी और बनारस रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सिटी स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी ली। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखने की ताकीद की। एजीएम ने पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) को तोड़ने और स्टेशन परिसर में पड़े अनुपयोगी सामग्री को हटाने का निर्देश दिया। मंडल अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएस डॉ. आरजे चौधुरी से मरीजों की सुविधा के लिए ठंडा आरओ वाटर उपलब्ध कराने, प्रकाश बढ़ाने, पुराने उपकरणों को बदलने, दवाओं के रख-रखाव में सुधार तथा मंडल चिकित्सालय में पड़े पुराने, अनावश्यक और परित्यक्त सामग्री हटाने को कहा। बनारस स्...