संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के वाराणसी के राजा तालाब तहसील परिसर में शुक्रवार को एक बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। बुजुर्ग को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई है। प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.नीरज अग्रवाल ने उनकी मौत की पुष्टि की। खुद को आग के हवाले करने वाले बुजुर्ग का नाम वशिष्ठ नारायण गौड़ था। वह वाराणसी के राजातालाब तहसील क्षेत्र के जोगापुर के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ नारायण गौड़ ने ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने के खिलाफ अर्जी दी थी जो खारिज हो गई थी। शुक्रवार की दोपहर वह तहसील परिसर में पहुंचे। उन्होंने खुद के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह की चेतावनी दी। लोग जब तक समझ पाते तब तक उन्होंने अपने साथ लाए पेट्रोल को खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। यह भी प...