नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- वाराणसी में शुक्रवार की सुबह सायरन बजा तो सनसनी फैल गई। तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और स्थानीय पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवानों ने पोजिशन संभाल लिया। ऑपरेशन गांडीव के तहत आतंकी घटना से निपटने के लिए प्रमुख स्थलों पर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड जैसे संवेदनशील स्थानों पर यह ड्रिल आयोजित की गई। इसमें जवानों ने त्वरित कार्रवाई, बचाव अभियान और आम नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास किया। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई इस मॉक ड्रिल में एनएसजी की विशेष इकाई और वाराणसी पुलिस की संयुक्त टीमों ने सायरन बजाकर पहले अलर्ट जारी किया। बनारस रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले ड्रिल का केंद्र बिंदु बनाया गया। यहां यात्रियों ...