बागपत, अगस्त 20 -- खेकड़ा। कस्बे के कोणार्क विद्यापीठ के चार धावक आगामी सितंबर माह में वाराणसी में आयोजित होने वाली सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र धामा ने बताया कि इनमें तीन धावक शिवांक, प्रिंस और कार्तिक फखरपुर गांव के निवासी हैं, जबकि एक अन्य धावक कार्तिक खेकड़ा नगर का रहने वाला है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से चारों खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। बताया कि बच्चों का चयन विद्यालय स्तर से लेकर बडौत में आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। गांव और कस्बे में खिलाड़ियों के चयन की खबर से हर्ष का माहौ...