नई दिल्ली, अगस्त 29 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए वाराणसी-देवघर सहित देश के सात प्रमुख रूटों पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस फैसले के तहत वंदे भारत रेलगाड़ियों में कुल 132 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। तीन वंदे भारत ट्रेन में कोच की संख्या 16 से बढ़ाकर 20 की जाएगी। वहीं, आठ कोच के साथ दौड़ने वाली चार वंदे भारत ट्रेन की कोच की संख्या 16 की जाएगी। 16 से 20 कोच में तब्दील की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम शामिल है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ती है और इसमें यात्रियों की मांग हमेशा अधिक रहती है। इसके अलावा सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस, चेन्नई...