वाराणसी, जनवरी 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी रेंज में डीआईजी वैभव कृष्ण की ओर से शुरू की गई व्हाट्सऐप बॉट सेवा को विस्तार दिया जाएगा। इसे वाराणसी जोन स्तर पर लागू किया जाएगा। इसके लिए जारी नंबर पर कोई भी मैसेज या फिर इसके क्यूआर को स्कैन कर शिकायत की जा सकेगी। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रहेगी। इस सेवा को 'पुलिस सतर्क मित्र' का नाम दिया गया है। वाराणसी रेंज में इसकी सफलता के बाद एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने इस सेवा के विस्तार का निर्णय लिया है। इसे जोन के सभी नौ जिलों मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया जिले में लागू किया जाएगा। एडीजी की ओर से शुक्रवार को व्हाट्सऐप बॉट का नंबर जारी किया जा सकता है। पुलिस सतर्क मित्र बन कर 'व्हाट्सएप बॉट' के जरिये कोई भी नागरिक पुलिस को सूचना दे सकता है। इस तकन...