प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 26 -- मेडिकल कॉलेज से बुधवार सुबह फरार गोली से घायल दुष्कर्म का आरोपी मुंबई नहीं वाराणसी जाने वाली ट्रेन वाली सद्भावना एक्सप्रेस पर सवार हुआ था। सुल्तानपुर में बस से उतरने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंचा और चलती ट्रेन में दौड़कर सवार हो गया। पट्टी के उड़ैयाडीह बाजार में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी जावेद उर्फ चांदबाबू को मंगलवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। दूसरे दिन वह चार पुलिसकर्मियों के निगरानी करने के बावजूद मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से उसकी तलाश करते हुए सुल्तानपुर पहुंची लेकिन तब तक वह वहां से भी फरार हो चुका था। सुल्तानपुर में बस से उतरने के बाद वह कुछ दुकानों पर मदद मांगने के बाद सीधे रेलवे स्टेशन पहुंच गया। सूत्रों के अनुसार, वह भागते हु...