अंबेडकर नगर, दिसम्बर 19 -- टांडा। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 105वें दीक्षांत समारोह में टांडा के डॉ तृप्ति धवन पुत्री महेश कुमार धवन ने अपनी शोध की डिग्री चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रचना शरीर विभाग के प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ केएन सिंह के निर्देशन में पूरी की। डॉ धवन ने अपना शोध कार्य वाराणसी क्षेत्र में गंभीर तीव्र कुपोषित बच्चों और उनकी माताओं पर किया। साथ ही इन्होंने अपने अध्ययन से अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्र भी प्रकाशित किए। इसके पूर्व भी इन्होंने अपनी मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि भी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से ही गृहविज्ञान फूड एंड न्यूट्रीशन में पूर्ण की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...