बलिया, जनवरी 16 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने किया। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर किया। इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के पहले दिन फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किलो भार वर्ग में अलीगढ़ के भूपेंद्र सिंह ने कानपुर के सत्यम तथा प्रयागराज के धर्मेंद्र कुमार ने गोरखपुर के छोटे को पराजित किया। 65 किलो भार वर्ग में मेरठ के कैफ ने कानपुर के कृष्णा मिश्र तथा गोरखपुर क...