आगरा, जून 6 -- चेक डिसऑनर के आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामील नहीं होने पर अदालत ने नाराजगी जताई है। एसीजेएम आतिफ सिद्दीकी ने थानाध्यक्ष कमला नगर को नोटिस जारी कर आरोपी के विरुद्ध वारंट की तामील कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में अदालत ने मामला हाईकोर्ट संदर्भित करने की चेतावनी दी। वादी की ओर से अधिवक्ता राहुल गुप्ता ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। अदालत में चेक बाउंस का मुकदमा लंबित है। मामले में आरोपित राहुल निवासी बल्केश्वर, थाना कमला नगर अदालत में हाजिर नहीं हो रहा है। अदालत ने आरोपित के विरुद्ध वारंट जारी कर उसकी तामील के थानाध्यक्ष कमला नगर को आदेश दिए थे। पुलिस ने न तो वारंट की तामील कराई न ही आख्या कोर्ट में प्रस्तुत की। मामले के शीघ्र निस्तारण के हाईकोर्ट द्वारा आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...