औरैया, दिसम्बर 23 -- बेला। थाना बेला पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब दस बजे मुखबिर से सूचना मिली कि वारंटी गांव नयापुरवा मोड़ स्थित नहर पुल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वारंटी टीटू पुत्र नबाब सिंह निवासी ग्राम लिधौरा को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी टीटू पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों के खिलाफ अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई...