विकासनगर, जून 9 -- विकासनगर कोतवाली पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को पुलिस ने मारपीट, एनडीपीएस ऐक्ट, गोकशी, आबकारी सहित विभिन्न अपराधों में शामिल 18 वारंटियों को गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कोतवाल विनोद गुसाई ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर कोर्ट से गैर जमानती वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सोमवार को शहजाद पुत्र मलका निवासी कुंजा ग्रांट, मोबिन पुत्र रशीद निवासी कुंजा ग्रांट, मनोज पुत्र रामकुमार निवासी मेहर बस्ती मेहूंवाला, अकरम पुत्र अशरफ निवासी कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़, आशिक अली पुत्र सुलेमान निवासी भीमावाला, योगेश गिरी पुत्र ताराचन्द निवासी डॉक्टरगंज, समीम अहमद पुत्र शकील निवासी नबावगढ़, इरशाद पुत्र सब्बीर निवासी ढकरानी, दीपक राणा पुत्र जीवन सिंह राणा निवासी राम ...