लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ। पीजीआई के तेलीबाग में वायु सेना के पूर्व सैनिक के घर पड़ोसी परिवार ने कुछ लोगों के साथ मिलकर पथराव कर दिया। घटना को लेकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पीजीआई के खरिका तेलीबाग निवासी वायु सेना के पूर्व सैनिक अजीत कुमार झा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर के सामने रहने वाले शिवनाथ प्रसाद व उनकी पत्नी पूनम प्रसाद, दो बेटे साहिल व कौशिक प्रसाद ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया। जिससे परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पीड़ित के मुताबिक इससे पूर्व में आरोपी उनके घर पर पथराव कर चुके हैं। ---------- खेत की रखवाली कर रही किशोरी से छेड़खानी इटौंजा। थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रही किशोरी को दो लड़कों ने दबोच कर छोड़खानी की। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी जान से मारने की धमकी...