प्रयागराज, जनवरी 21 -- पड़िला स्थित वायु सेना की हवाई पट्टी पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की ओर से पांच दिवसीय पैरासेलिंग एडवेंचर एक्टिविटी कैंप का शुभारंभ हुआ। युवा कैडेटों को को साहस, अनुशासन एवं राष्ट्रसेवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का नेतृत्व एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडयर उपेंद्र सिंह कादिल और लेफ्टिनेंट कर्नल अरविंद सिंह कर रहे हैं। ब्रिगेडयर उपेंद्र सिंह ने पैरासेलिंग बैलून से उड़ान भर कर कैडेटों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा की एडवेंचर प्रशिक्षण अनुशासन बद्ध, आत्मनिर्भर, सशक्त युवाओं के निर्माण की आधारशीला है। कैम्प में 500 से अधिक कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन 15यूपी बटालियन और 17यूपी बटालियन एनसीसी कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर 6यूपी गर्ल्स बटालियन की लेफ्टिनेंट कर्नल फराह दीबा आदि की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान...