अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में वायु प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों व एजेंसियों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिकंजा कस दिया है। एक्यूआई में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर निर्माण एजेंसियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोटिस थमा दिए हैं। चेतावनी दी है कि एनजीटी के नियमों के अनुसार निर्माण स्थल पर व्यवस्था नहीं की तो निर्माण कार्य बंदी के आदेश कर दिए जाएंगे। पर्यावरण व जनहित में एनजीटी के नियमों का पालन करना सरकारी व निजी एजेंसियों को अनिवार्य है। दिल्ली एनसीआर समेत कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सांस लेना लोगों का मुश्किल हो गया है। सांस, दमा व हार्ट के मरीज बढ़ रहे हैं। पार्कों में लोगों ने सुबह टहलना बंद कर दिया है। सड़कों पर धूल व वाहनों से निकलने वाला धुआं एक्यूआई का स्तर बढ़ा रहा ह...