गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मानेसर के आयुक्त प्रदीप सिंह ने सोमवार को वायु प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर अपने कार्यालय में एचएनएआई, एचएसआईआईडीसी और जीएमडीए,एमसीएम के अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रदूषण को नियंत्रित करने और ठोस और तत्काल कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी विभाग अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में सक्रियता दिखाएं,क्योंकि केंद्र सरकार वायु प्रदूषण के नियंत्रण को लेकर बेहद गंभीर है। आयुक्त ने हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक का जिक्र करते हुए बताया कि सभी विभागों को सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कुल प्रदूषण का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा सड़कों पर उड़न...