नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। तेज हवाओं से 24 घंटे में एक तिहाई से अधिक वायु प्रदूषण कम हो गया। एक दिन पहले के मुकाबले सोमवार को नोएडा के वायु प्रदूषण में करीब 36 और ग्रेटर नोएडा में 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। सुबह से ही औसतन 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। तीन दिन पहले तक हवा की गति तीन से चार किलोमीटर प्रतिघंटे थी। नोएडा का एक्यूआई 273 और ग्रेटर नोएडा का 259 दर्ज किया गया। एक दिन पहले नोएडा का एक्यूआई 426 और ग्रेटर नोएडा का 388 रहा था। यानि एक दिन में नोएडा के एक्यूआई में 153 और ग्रेटर नोएडा के एक्यूआई में 129 अंक की कमी दर्ज की गई। नोएडा में 35.9 प्रतिशत कम रहा। वहीं प्रतिशत के लिहाज से ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 33.24 कम हुआ। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो हफ्ते के बाद एक्यूआई 300 से कम हुआ। नोएडा के लोगों क...