प्रयागराज, जून 8 -- प्रयागराज। बमरौली में वायुसेना में तैनात हवलदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। कैंट थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार के वैशाली जिला निवासी 50 वर्षीय संजय कुमार झा बमरौली स्थित वायुसेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। शनिवार रात घर के बाथरूम में गश खाकर गिर पड़े जिसके चलते उनके सिर पर चोट आई। वायुसेना के जवानों ने उन्हें कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन रविवार को उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...