लोहरदगा, जनवरी 20 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चंडू निवासी वायुसेना के जवान तारिक राशिद पिता अब्दुल रशीद ने राज्य के डीजीपी और मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन देकर लोहरदगा के स्टार कालोनी निवासी मजीद खान पर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 15 लाख की ठगी करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया कि जवान ने एक जमीन के एग्रीमेंट के लिए मजीद ख़ान को चेक से 11 लाख रुपये तथा उसकी पुत्री के विवाह के लिए चार लाख रुपये रूपया दिए थे। आरोप है कि मजीद ख़ान ने विश्वासघात करते हुए उस जमीन का एग्रीमेंट स्वयं के नाम से करा लिया और अब रकम लौटाने से साफ इंकार कर रहा है। पीड़ित जवान का आरोप है कि मजीद ख़ान अपने पुत्रों के बल पर खुलेआम धमकी दे रहा है। जवान का दावा है कि मजीद खान पूर्व में भी कई लोगों को इसी तरह ठगी का शिकार बना...