प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज, संवाददाता। वायुसेना के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की हत्या से जुड़े चोरी के प्रयास मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मामले की तह तक जाने के लिए पूरामुफ्ती पुलिस जल्द ही अदालत से अनुमति लेकर हत्या के मुख्य आरोपी सौरभ पासी से नैनी जेल में पूछताछ करेगी। उससे मिली जानकारी और जांच में मिलने वाले अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी समीर कुशवाहा की गिरफ्तारी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लगभग ढाई महीने बाद शुक्रवार को मध्य वायुसेना कमान मख्यालय यूनिट के वारंट कमान अफसर अमरपाल सिंह की ओर से चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें हत्या के मुख्य आरोपी सौरभ पासी व उसके माता-पिता के साथ उसके मित्र समीर को नामजद किया गया है। समीर को छोड़कर सभी आरोपी जेल में हैं। वायुसेना परिसर में ही रहने वाले सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा ...