समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के करीमनगर पंचायत के मोगलचक गांव से गुजर रही वाया नदी में बरुआ टोल के समीप एक बृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान करीमनगर पंचायत के वार्ड 4 मोगलचक निवासी राम विलास राय (74) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बरुआ टोल के समीप राहगीरों की नजर वाया नदी में उपलाती एक लाश पर पड़ी। इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीननगर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। परिजनों का बताना है कि शनिवार की सुबह प्रतिदिन की भांति वे शौच के लिए वाया नदी किनारे गए थे। लगभग चार घंटे बीत जाने के बाद भी जब वे नहीं लौटे तो लोगों ने समझा कि वे गांव में ही किसी के पास गए होंग...