जोधपुर, जनवरी 14 -- बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो गीताली गुप्ता का था। गीताली ने क्लैट में पूरे देश में टॉप किया था। अब उनका नाम विवादों में भी आ गया है। देश की सबसे बड़ी लॉ प्रवेश परीक्षा CLAT 2026 के नतीजों के बाद सामने आया विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है। क्लैट 2026 में ऑल इंडिया रैंक-1 (AIR-1) लाने वाली छात्रा के बयान को लेकर लीगलऐज (टॉपरैंकर्स) से जुड़े लोगों के खिलाफ जोधपुर के शास्त्री नगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।क्या है पूरा मामला एफआईआर के अनुसार, शिकायत लॉ प्रेप टूटोरियल की ओर से दर्ज कराई गई है। आरोप है कि पूरे देश में टॉप करने वाली छात्रा पर दबाव डालकर एक वीडियो रिकॉर्ड कराया गया, जिसमें उससे यह कहलवाया गया कि उसने लॉ प्रेप टूटोरियल से पढ़ाई नहीं की थी। यह भी पढ़ें- CLAT 2026 टॉपर गीताली ग...