नई दिल्ली, जनवरी 24 -- मणिपुर हाईकोर्ट ने केंद्रीय अधिकारियों से एक वायरल वीडियो को ब्लॉक करने के संबंध में अपडेट जानकारी मांगी है। वीडियो में कथित तौर पर चुराचंदपुर जिले में सशस्त्र बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या करते हुए दिखाया गया है। केंद्र ने पहले कोर्ट को बताया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को वीडियो हटाने का निर्देश दिया गया था। मणिपुर सरकार द्वारा गृह आयुक्त के माध्यम से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति ए. गुनेश्वर शर्मा की एकल पीठ ने कहा कि महाधिवक्ता ने अदालत को सूचित किया था कि एक व्यक्ति की कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है और इससे सार्वजनिक व्यवस्था में बिगड़ने की संभावना है। यह वीडियो 21 जनवरी को सामने आया था। वीडियो 'शांति नहीं तो जनमानस की सरकार नहीं' संदेश के ...