रांची, जून 11 -- रांची। सोशल मीडिया एक्स पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्रैफिक पुलिस लोगों का वाहन रोककर आगे बढ़ने से मना कर रही है। सोशल मीडिया में कहा गया है कि कलक्टर के वाहन गुजारने के लिए लोगों को रोका गया है। वीडियो वायरल पर रांची के उपायुक्त ने कहा है कि इस तथाकथित वीडियो में कलेक्टर नहीं हैं, न ही कलेक्टर की गाड़ी है। कलेक्टर के लिए ट्रैफिक नहीं रोका जाता है। अन्य कोई वीडियो को दर्शाते हुए गलत तथ्यों को कृपया पेश नहीं करें। आम नागरिकों में भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...