देवरिया, सितम्बर 14 -- बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विकास खंड रामपुर कारखाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लंगड़ा के प्रधानाध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र भारती जांच करने विद्यालय पहुंचे। बीईओ ने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों, बच्चों, अभिभावकों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विद्यालय को विवादों से दूर रखने की नसीहत भी दी। गुरुवार को प्रधानाध्यापक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विद्यालय परिसर के फर्श पर सोते दिखाई दे रहे थे, जबकि बच्चे बाहर खेल रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...