उरई, अक्टूबर 25 -- जालौन, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। इसके दो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक में कर्मचारी न मिलने पर एक महिला स्कूटी पर बैठकर खुद ही कैंची से अपने पैर का प्लास्टर काट रही है। वहीं जहर खाने के बाद सीएचसी लाई गई युवती को काफी देर तक इलाज नहीं मिला तो परिजन उसे बाइक पर बैठाकर दूसरे अस्पताल ले गए। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर निवासी महिला शिखा सोनी पैर का प्लास्टर कटवाने के लिए सीएचसी जालौन पहुंची थी। महिला ने आरोप लगाया कि स्टाफ ने प्लास्टर काटने के लिए कोई कर्मचारी न होने की बात कहकर उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद वह खुद ही अस्पताल परिसर के बाहर प्लास्टर काटने लगी। इस मामले में सीएचसी के चिकित्साधीक्षक ड...