बुलंदशहर, सितम्बर 5 -- खुर्जा-छतारी मार्ग पर गांव बान में तेज हवा से गिरे नीम के पेड़ के नीचे दबकर युवक की मौत का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक के ऊपर नीम का पेड़ गिरता दिखाई दे रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गांव बनैल निवासी नीरज शर्मा 48 वर्ष पुत्र अजीत पाल शर्मा दिल्ली में सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करते थे। बुधवार को वह अपनी ननिहाल गांव सरभन्ना जाने के लिए गांव बान में सड़क किनारे खड़े होकर मां ज्ञानवती, मौसी रानी देवी का इंतजार कर रहे थे। अचानक तेज हवा और बारिश से नीम का पुराना पेड़ उखड़कर गिर गया। अचानक पेड़ गिर जाने से नीरज शर्मा उसके नीचे दब गए। आस पास के लोगों ने किसी तरह उन्हें पेड़ के नीचे से निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। हादसा सीसीटीवी में कैद ह...