अलीगढ़, दिसम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादादता। घर की छत से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने के लिए विभाग में शिकायत होने के बाद भी लाइन नहीं हट सकी। अब इसे हटाने के लिए वीडियो बनाकर बच्चों ने डीएम से गुहार लगाई है। गुरूवार को इन बच्चों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। बच्चों का कहना है कि तार उनके घर की छत के ठीक ऊपर से गुजर रहे हैं। इससे हर समय हादसे का डर बना रहता है। उनका घर भी नहीं बन रहा है। शहर के शक्ति नगर क्षेत्र से जुड़े इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में बच्चे साफ शब्दों में कहते नजर आ रहे हैं कि वे डर के साए में जी रहे हैं। छत पर खेलने या पढ़ाई करने में भी उन्हें खतरा महसूस होता है। बच्चों की यह अपील अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है। संभल जिले में दो दिन पूर्व ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां पर भी ...