शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- -रोजा थाना क्षेत्र में स्टेशन के पास पावर केबिन के पीछे स्थित कॉलोनी का मामला -रोजा में पांच मौतों के बाद यहां पर रेलवे ने अवैध रास्ते को कराया था पूरी तरह बंद -- रोजा, संवाददाता। रोजा क्षेत्र में पावर केबिन के पीछे स्थित कॉलोनी को जाने वाला रास्ता बंद होने से बुधवार को मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि एंबुलेंस कॉलोनी के भीतर नहीं जा सकी, जिसके चलते मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर अंदर ले जाना पड़ा। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रोजा में हुए हादसे के बाद अवैध क्रॉसिंग के साथ-साथ पावर केबिन के पीछे कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर लोहे के एंगल लगाए गए थे। इसके बाद वित्त मंत्री और मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था। हालां...