नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- आजकल सोशल मीडिया पर एक ब्यूटी हैक तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Eno (फ्रूट सॉल्ट) को बेसन, कॉफी, क्लेंजर या शैम्पू और नींबू के साथ मिलाकर 'इंस्टेंट ब्राइटनिंग ब्लीच' के रूप में इस्तेमाल करने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह पैक सिर्फ 5 मिनट में डल स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बना देता है। आसान सामग्री और तुरंत दिखने वाले असर की वजह से लोग बिना सोचे-समझे इसे आजमाने भी लगे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या ईनो जैसी चीज जो मुख्य रूप से पाचन के लिए बनी है, स्किन पर लगाना सुरक्षित है? इस ट्रेंड के पीछे की सच्चाई, इसके संभावित फायदे और छुपे हुए जोखिमों को समझना बेहद जरूरी है, ताकि ग्लो पाने की जल्दबाजी में स्किन को नुकसान ना पहुंचे।यह हैक काम कैसे करता है? ईनो में मौजूद citric acid और sodium bicarbonate त्वचा पर ल...