झांसी, जून 12 -- कानपुर। दीनू गैंग की सूची जारी होने के बाद बुधवार शाम 21 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ। इसमें एक शख्स दूसरे को दीनू गैंग की सूची में नाम होने के नाम पर डराते हुए वसूली की बात कह रहा है। दोनों की बातचीत में कई वकीलों, नेताओं, अधिकारियों के नाम लिए जा रहे हैं। आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। एक व्यक्ति दूसरे से कह रहा है कि तुम्हारे खिलाफ तमाम शिकायतें हैं। इन्हें खत्म करा दूंगा और दीनू गैंग लिस्ट में तुम्हारा नाम नहीं आएगा। इसके एवज में वह भारी रकम की मांग कर रहा है। दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि मेरे या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ शांतिभंग तक का भी मुकदमा नहीं है। शिकायतें झूठी हैं। दोनों की बातचीत के क्रम में जमीनों के धंधे और उससे संबंधित मुकदमों का भी जिक्र है। यह ऑडियो फोन पर रिकॉर्डे...