पटना, जून 2 -- आईआईटी पटना के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आयोजित आईईईई 6जी मोबाइल वायरलेस कम्युनिकेशन पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सोमवार को शुरू हुई। संगोष्ठी आईईईई, भारत 6जी एलायंस, सी-डैक, संचार मंत्रालय, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित की जा रही है। आयोजन का उद्देश्य 6जी मोबाइल संचार तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक शोध, नवाचार और नीतिगत दृष्टिकोणों पर केंद्रित संवाद को प्रोत्साहित करना है। उद्घाटन आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह, दूरसंचार विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक बाबू राम, उपमहानिदेशक डॉ. पराग अग्रवाल, सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी (अमेरिका) के प्रो. सतीश शर्मा तथा संगोष्ठी संयोजक डॉ. अमित सिंह ने किया। समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अगली पीढ़ी की वायरलेस संचार प्रणालियां न केवल तकनीकी ...