जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- बागबेड़ा के वायरलेस मैदान के नामकरण विवाद ने तूल पकड़ लिया है। विपक्षी दल भाजपा ने इसे अटल पार्क घोषित कर दिया है तो सत्ताधारी पार्टी झामुमो इसे शिबू सोरेन पार्क बनाने पर आमादा है। इस बीच, सोमवार को झामुमो के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने वायरलेस मैदान के नामकरण मामले में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उसने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इसको लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं हो, वे यह सुनिश्चित करें। इस मामले में झामुमो का दावा है कि उसने भाजपा से पहले ही इस मैदान का नाम झामुमो के संस्थापक शिवू सोरेन के नाम पर कर दिया था। हालांकि भाजपा के नेताओं ने चुप चोरी से रात के अंधेरे में मुख्य द्वार पर किसी और महापुरुष का नाम लिख दिया है। चूंकि झामुमो के द्वारा इस मैदान का नामकरण पहले ही कर दिया गया था, इसलिए भाजपा की इस हरकत से झ...