कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कहावत है कि इश्क अंधा होता है। यह बात विजलपुर, भागलपुर,बिहार निवासी हेमंत पर सटीक बैठती है। दो साल पहले तक हेमंत का अपनी पड़ोसी गांव की रूबी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन प्रेमिका और उसके घरवालों ने हेमंत को दरकिनार दूसरे युवक से चुपचाप शादी कर दी और वह गांव छोड़ दिल्ली आकर रहने लगी। प्रेम मे पागल हेमंत प्रेमिका से दिल्ली जाकर पिछले सप्ताह मिला। शादी के पहले किए गए वादे पर बात करने को समय मांगा तो प्रेमिका ने सिरे से खारिज किया तो हेमंत का दिल टूट गया और उसने उसे बिहार बुलवाने की मंशा से उसके एक साल के बेटे को अगवा कर लिया। हेमंत ने दिल्ली पुलिस की कस्टडी के दौरान बताया कि मोबाइल भी दुश्मन बन गया। रास्ते में दो-तीन बार अपने घर फोन किया तो लोकेशन ट्रेस हो गई और मैं पुलिस की गिरफ्त में आ गया।...