पटना, अगस्त 26 -- भाकपा-माले की केंद्रीय कमिटी के सदस्य, समकालीन लोकयुद्ध समेत पार्टी की अन्य पत्र-पत्रिकाओं के लंबे समय तक संपादक रहे बृज बिहारी पांडेय को उनकी चौथी बरसी पर पार्टी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भाकपा माले के पार्टी मुख्यालय में आयोजित किया गया। मंगलवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी यादों को साझा किया और वाम आंदोलन में उनके योगदानों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बृज बिहारी पांडेय हमेशा सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे। इस सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेता केडी यादव, सरोज चौबे, मीडिया प्रभारी कुमार परवेज, राज्य कमेटी सदस्य समता राय, संतलाल, प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता अभय पांडेय, संजय यादव, विनय कुमार, पुनीत पाठक, अविनाश कुमार रिया, रूनझुन सहित अन्य नेताओं ने बृ...