धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद, वरीय संवाददाता वाम दलों ने रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिकी आक्रामकता और राष्ट्रपति निकोलस मदुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरस के अपहरण की दृढ़ता से निंदा करते हैं। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के स्पष्ट उल्लंघन में एक संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ हमला किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि वह वेनेज़ुएला के तेल भंडार को कब्जे कर लेंगे, इस आक्रामकता के पीछे वास्तविक इरादों को दर्शाता है। हम वेनेज़ुएला के लड़ने वाले लोगों के साथ एकजुटता का विस्तार करते हैं। कार्यक्रम में कार्तिक प्रसाद, विकास ठाकुर, हरि प्रसाद पप्पू, अनिल बाउरी, शिवबालक पासवान, रामलाल महतो, रानी मिश्रा, संतोष महतो, भारत भूषण, राणा चट्टराज, सपन माजी,...