वॉशिंगटन, अगस्त 8 -- डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ वॉर को पूरी तरह से सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर अदालतों ने टैरिफ को रद्द किया तो 1929 जैसी महामंदी आ जाएगी। ट्रंप का कहना है कि सरकारी रेवेन्यू में इजाफा और स्टॉक मार्केट में रिकॉर्डतोड़ उछाल के लिए यह कदम बिल्कुल सही है। साथ ही यह भी चेतावनी दे डाली कि अगर कोर्ट ने उनकी पॉलिसी को बदलने की कोशिश की तो इसके परिणाम भयावह होंगे।ट्रुथ सोशल पर लिखी पोस्टडोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने लिखा है कि टैरिफ के फैसले स्टॉक मार्केट पर बेहद सकारात्मक असर डाल रहे हैं। हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में दावा किया कि सैकड़ों अरबों डॉलर अमेरिकी खजाने में आ रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि अगर उग्र वामपंथी न्यायालय ने इन उपायों को खारिज किया...