गोंडा, जून 11 -- करनैलगंज, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम मुण्डेरवा में आयोजित आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में कथाव्यास पंडित संजीवाचार्य ने भगवान विष्णु के वामन अवतार की प्रेरणादायक कथा सुनाई। वामन अवतार की लीला सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और जय वामन भगवान की घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कथावाचक ने बताया कि जब असुरराज बलि ने तीनों लोकों पर अपना अधिपत्य स्थापित कर लिया था। देवताओं को यज्ञ व धार्मिक कार्यों से वंचित कर दिया तब भगवान विष्णु ने बौने ब्राह्मण के रूप में वामन अवतार लिया। यज्ञ में पहुँचकर उन्होंने राजा बलि से तीन पग भूमि की याचना की। बलि द्वारा वचन देते ही भगवान ने अपना विराट रूप धारण कर एक पग में पृथ्वी, दूसरे में आकाश और तीसरे में पाताल को नाप लिया। इस प्रसंग के माध्यम से भगवान ने अहंकार रहित दान, सत्यवचन और भक...