नई दिल्ली, अगस्त 19 -- एयरटेल (Airtel) ने अपने एक पुराने प्रीपेड प्लान को फिर से लाइव कर दिया है। कंपनी का यह प्लान 319 रुपये का है। इस प्रीपेड प्लान के वापस आने की जानकारी टेलीकॉम टॉक ने दी है। कंपनी कुछ समय पहले तक इस प्लान को ऑफर कर रही थी, लेकिन फिर इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया था। जिस वक्त इस प्लान को बंद किया गया था, उस वक्त यह एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करता था। खास बात है कि वापस आने पर भी इसकी वैलिडिटी में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कंपनी ने प्लान में ऑफर किए जाने वाले डेली डेटा बेनिफिट को जरूर कम कर दिया है। एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो के 319 रुपये वाले प्लान से है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान में ऑफर किए जा रहे बेनिफिट्स के बारे में। एयरटेल के इस प्लान की टक्कर जियो के 319 रुपये वाले प्लान से है। तो आइ...