नई दिल्ली, जुलाई 27 -- रेनॉल्ट भारतीय मार्केट में पॉपुलर रही डस्टर का नया अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले साल यानी 2026 की पहली छमाही में इसे लॉन्च कर सकती है। बता दें कि नई रेनॉल्ट डस्टर (Renault Duster) पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम होगी। नई डस्टर को CMF-B (लो) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसका लुक ज्यादा स्टाइलिश होगा। आइए जानते हैं नई डस्टर की संभावित डिजाइन, डाइमेंशन, फीचर्स और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,343 मिमी, चौड़ाई 1,813 मिमी और ऊंचाई 1,650 मिमी (रूफ रेल सहित) होगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर और कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।कुछ ऐसा होगा ...